झारखंड: असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रियंका गांधी के नामांकन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर दलितों की स्थिति क्या है यह हमने दिखाया। राहुल गांधी दिखाते हैं कि कांग्रेस दलितों को समर्थन करता है लेकिन वह सिर्फ दलितों का अपमान करते हैं। वहीं, झारखंड के हुसैनाबाद का नाम बदलने पर भी हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी।
#jharkhand #himantabiswasarma #hemantsoren #rahulgandhi #congress #priyankgandhi #jharkhandnews #husainabad #ians #bjp #pmmodi #narendramodi