दीपावली के दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में पितरों के नाम पर दीये जलाए जाएंगे। कॉरिडोर के गेट नंबर चार से गंगा द्वार तक पितरों के नाम पर लगभग 25 हजार दीये जलाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए लोगो को 1100 से 11 हजार तक शुल्क जमा करना होगा। न्यास की वेबसाइट और एप के जरिये बुकिंग करानी पड़ेगी। दीया डोनेशन वाले भक्तों को मंदिर प्रशासन की ओर से प्रसाद भेजा जाएगा। दअरसल 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी और उसी दिन अमावस्या भी है। अमावस्या पर भगवान के साथ ही पितरों की पूजा का भी विधान है।
#Varanasi #UP #KashiVishwanathDham #KashiVishwanathTemple #Diwali #Deepawali