एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महायुति में पालघर की सीट पर राजेंद्र गावित को उम्मीदवार घोषित किया है, जिससे पालघर विधानसभा क्षेत्र के शिंदे गुट के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वंगा खासे नाराज हैं. श्रीनिवास वंगा से पिछले कई घंटों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनकी पत्नी ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे. श्रीनिवास वंगा सोमवार शाम से लापता हैं.
#eknathshinde #shrinivasvanga #maharashtraelection2024
~HT.178~PR.89~ED.104~GR.121~