गढ़वा, झारखंड: झारखंड: झारखंड के गढ़वा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली सड़कों का आधुनिकीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। रेल संपर्क को भी मजबूत किया जा रहा है, झारखंड अब 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ गया है। गंगा पर विकसित किया जा रहा जलमार्ग झारखंड के लिए संपर्क को और बढ़ाएगा। यह तब हो रहा है जब झामुमो सरकार राज्य में हर विकास प्रयास में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम ईमानदारी से विकास की हर कोई पूरी ताकत से कर रहे हैं। जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी तब यहां का विकास भी डबल तेजी से होगा।भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। मैं झारखंड बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। "
#jharkhandelections2024 #pmnarendramodi #pmmodisrally #garhwa #bjpcandidateinpalamu #pmmodisrally #electioninJharkhand #Jharkhand