झारखंड(Jharkhand) में इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) ने'7 गारंटी' का ऐलान किया है,इसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई है...
इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) के घोषणापत्र (Manifesto) पर बीजेपी (BJP)ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने कहा कि INDIA गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा हैं। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पिछली बार भी JMM और कांग्रेस ने गारंटी दी थी जो पूरी नहीं हुई....उन्होंने कहा कि पुराने वादे पूरे नहीं किए और अब नए वादे लेकर सामने आ गए। वहीं बीजेपी (BJP)के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पलटवार किया।जेएमएम (JMM) नेता मनोज पांडेय(Manoj Pandey) ने कहा कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले हम पर अंगुली उठा रहे हैं। तमाम बाधाओं के बावजूद हमारी सरकार ने लोगों से किए वादे पूरे किए हैं...मनोज पांडे(Manoj Pandey) ने कहा कि जिन लोगों ने स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया...खातों में पैसा डालने की बात कही...ये लोग आम आदमी के हित में कोई काम नहीं कर सके। मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने कहा कि हमारी सरकार 7 गारंटी को धरातल पर उतारेगी।
#jharkhandelections #indiaalliance #hemantsoren #bjp #mandalmurmu #mandalmurmujoinbjp #kalpanasoren #jmm #rjd #bjp #jmm #gamalielhembram #kalpanasoren #JMMfirstlistreleased
~CO.360~ED.276~GR.122~HT.96~