मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले 2012 से 2017 के बीच एक नारा चलता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझो अंदर बैठा है कोई गुंडा। आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई, आपने इनके कारनामे देखे होंगे, अयोध्या में, कन्नौज में देखा होगा। ये इन सपाइयों का नया ब्रांड है इनको लोकलाज नहीं है। इनके वास्तविक संस्कार देखने हैं तो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को देखिए कितनी घटिया स्तर की बातें ये लोग करते हैं। ये डबल इंजन की सरकार बेटी और बहन की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं देगी।
#CMYogiAdityanath #cmyogispeech #muzaffarnagar #mirapurbyelection #samajwadiparty