महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदियों से इस भूमि ने भारत और भारत माता की अखंडता और भारत माता के लिए बलिदान दिया है। महाराष्ट्र के लोगों के लिए देशभक्ति सर्वोच्च महत्व रखती है। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया है। आपको याद होगा कि जब हमने जम्मू-कश्मीर को 370 से आजाद किया था तो कांग्रेस ने संसद के अंदर बहुत बवाल किया था।
#bjp #pmmodi #maharashtra #maharashtraelection #assemblyelection #mahavikasaghadi #bjpmahayuti #alliance #cmshinde #eknathshinde #sambhajinagar