शिवसेना(Shivsena) यूबीटी(UBT) के नेता संजय राउत(Sanjay Raut) ने पीएम (PM)मोदी(Modi) पर जमकर निशाना साधा।संजय राउत ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी ने बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना के साथ धोखा किया संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता अब पीएम मोदी को सुनना नहीं चाहती हैं.. साथ ही उन्होंने अजित पवार(Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)पर भी हमला बोला। संजय राउत(Sanjay Raut) ने कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का काम हो चुका है।
#DevendraFadnavis #AjitPawar #maharashtraelections2024 #maharashtrapolitics #RajThackeray #amitshah #bjpsankalpatra #amitshah #pmmodi #MaharashtraElection2024 #AmitShah #SanjayRaut #JPNadda #MVA #BJP
~CO.360~ED.276~HT.336~GR.125~