नोएडा: यूपी के नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। खाली प्लॉट में नींव की खुदाई के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों के दबे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया। आसपास मौजूद लोग इमारत का मलबा हटाने में जुट गए। जबकि पुलिस टीम और अन्य सहायता दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। 1 शख्स का रेस्क्यू कर लिया गया जबकि अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
#Noidabuildingcollapse #Bahlolpuraccident #Sector63structurecollapse #Rescueandreliefoperation, #Noidapolice #Buildingcollapse