मामा ने की मासूम भांजी की हत्या

IANS INDIA 2024-11-22

Views 37

महाराष्ट्र – ठाणे के उल्हासनगर में मामा ने अपनी भांजी की थप्पड़ मारकर हत्या कर दी। मौत के बाद बच्ची की लाश को जलाकर सुनसान जगह पर फेंक दी गई थी। पुलिस के मुताबिक मामा ने 3 साल की भांजी की हत्‍या कर उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया था। बच्‍ची 18 नवंबर को लापता हुई थी, जिसके 2 दिन बाद उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला । हालांकि, मामा का कहना है कि उसने जानबूझ कर इस हत्‍या का अंजाम नहीं दिया है। आरोपी मामा के बयान के मुताबिक वह बच्‍ची के साथ रसोई में खेल रहा था, खेल-खेल में उसने बच्‍ची को थप्‍पड़ मारा था । थप्‍पड़ मारने से बच्‍ची का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका सिर स्‍लैब से टकरा गया । सिर स्‍लैब से टकराने के कारण बच्‍ची की मौत हो गई । पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है । पुलिस ने बताया कि मामा ने हत्‍या के बाद बच्‍ची के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, वह बच्‍ची के शव को सुनसान जगह पर ले गया और शव को जलाने की कोशिश की लेकिन शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी मामा को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#MAHARASHTRA #THANE #MAMA #MURDER

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS