छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) राजधानी रायपुर के दादाबाड़ी में 22 नवंबर को आयोजित भगवती दीक्षा और मोक्ष माला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दादाबाड़ी में भगवान ऋषभदेव की आरती कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के विचार केवल जैन धर्म के अनुयायियों के लिए ही नहीं, बल्कि समूची मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने दीक्षा ग्रहण करने वाले मुमुक्षु अरिहंत, मुमुक्षु नीलेश तथा मुमुक्षु निकिता और उनके परिजनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक (BJP MLA) पुरंदर मिश्रा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया और जैन मुनिगण और जैन समाज के अनुयायी मौजूद थे।