मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। इस राज्य में जिस तरह से चीजें हो रही हैं अगर कोई इसके खिलाफ लड़ सकता है, तो वह महा विकास अघाड़ी है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन तोड़ने की बात कोई भी नेता नहीं कह रहे हैं। ऐसे बयान सिर्फ कार्यकर्ताओं के आ रहे हैं। यह उनकी भावना है। सभी नेता जानते हैं कि यह गठबंधन महाराष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है। मैं महायुति की बात करूं तो इस गठबंधन में बिल्कुल भी तालमेल नहीं है। चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि 25 तारीख को महाराष्ट्र को उसका मुख्यमंत्री मिला जाएगा लेकिन आज तो 30 तारीख हो गई लेकिन किसी का पता नहीं है।
#maharashtra #maharashtraelection #maharashtrapolitics #maharashtracm #eknathshinde #shivsena #mahayuti #mva #congress #bjp #pmmodi