संसद का कामकाज ठप होने को लेकर Shakti Singh Gohil ने सरकार पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-12-02

Views 4

दिल्ली: कांग्रेस के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने संसद का कामकाज ठप होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि सरकार संसद नहीं चलने दे रही। देशभर में इतने मुद्दे हैं पर विरोधियों का मुंह बंद किया जा रहा है। मणिपुर जल रहा है, संभल जल रहा है, हिंसा फैलाई जा रही है पर सरकार कुछ नहीं कर रही है। वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के नेताओं से एजेंडे पर बात की, रणनीति बनाई गई। 2-3 मूल विषय हैं जिन पर चर्चा की जाएगी। मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जो बोल रहे हैं पहले खुद वह करके दिखाएं, 3 बच्चे पैदा करने की जो बात है, वह पहले खुद जायज तरीके से करें और मोदी जी भी, हां अगर नाजायज हो तो वह भी बता दे लोगों को।

#Shaktisinghgohil #congress #parliamentsession #Manipur #sambhal #mohanbhagwat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS