गोवंश से भरी पिकअप पकड़ी, दो गोतस्कर दबोचे... देखें वीडियो....

Patrika 2024-12-02

Views 294

टपूकड़ा .कस्बे में सोमवार को पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर तीन गोवंशों को मुक्त करवाया। टपूकड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंशों भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने गांधी चौक टपूकड़ा पर नाकाबंदी कर पिकअप को रुकवाया। पुलिस जांच में पिकअप में तीन गायें मिली। पुलिस ने नवीन व राकेश गुर्जर निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया। दोनों गोतस्करों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया है। वहीं बरामद गोवंशों को बूढ़ीबावल श्रीकृष्ण गोशाला में भेज दिया।

24 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, मुक्त करा भौरंगी गोशाला छोड़ा


पिनान . सर्दी बढऩे के साथ ही गोतस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इन दिनों दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर गो तस्कर सक्रिय है। गौ रक्षक व गायों के प्रति संवेदना रखने वाले लोगों ने बताया कि गत माह में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश की कई घटना सामने आई, लेकिन गोतस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। बढ़ती गोतस्करी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है। रविवार तडक़े गौ रक्षक व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुपर एक्सप्रेस-वे पर 24 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा।
राजगढ़ एएसआई धाराङ्क्षसह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के पिनान टोल नाका के समीप ट्रक में गायों को ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे जहां गोरक्षकों व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नागोरी गोवंश से भरा ट्रक पकड़ लिया तथा चालक गोवंशों से भरी गाड़ी को छोडकऱ फरार हो गए। पुलिस ने सभी गोवंश को राजगढ़ कस्बे के भौरंगी धाम गोशाला में छुड़वा दिया। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS