Maharashtra CM Oath: महाराष्ट्र (maharashtra) में महायुति (mahayuti) की प्रचंड जीत के बाद सीएम कौन बनेगा यह चुनने में कई दिनों का वक्त लग गया।क्योंकि इतने दिन जो भागदौड़ रही वो इसी बात कि एक तरफ एकनाथ शिंदे चाहते थे कि वो ही सीएम बने तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी देवेंद्र फडनवीस (Devendra fadnavis) को ही सीएम बनाना चाहती थी। लेकिन इस बीच इसी बीच उद्धव गुट (UBT) की शिवसेना के मुखपत्र सामना में एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) को लेकर बड़ा दावा किया गया है। जिसमें लिखा है कि एकनाथ शिंदे कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। शिंदे वहां अमित शाह के सामने गिड़गिड़ाए कि उन्हें कम से कम 6 महीने तक सीएम बने रहने दिया जाए।
#maharashtracoath #eknathshinde #devendrafadnavis #amitshah #BJP #mahayuti