CM Yogi On Bangladesh : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath)ने गुरुवार को अयोध्या (Ayodhaya ) में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या(Ayodhya) कुंभ में क्या किया था. संभल( Sambhal)में भी वही हुआ और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है.
#cmyogispeech #bangladeshviolence #bangladeshhindus #sambhal
~HT.178~PR.338~ED.108~GR.125~