छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली और मुंबई दौरे के बाद आज सुबह राजधानी रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह गृह मंत्री जी को न्योता देने गए थे। 14 तारीख को गृह मंत्री आएंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ा गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री पुलिस अवार्ड दिया जाएगा जिसमें गृह मंत्री जी आमंत्रित किया गया है। गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक का समापन भी करेंगे। वहीं, कल हम लोग मुंबई गए थे। जहां देवेन्द्र फडणवीस जी ने मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लिया। महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी हुए।
#amitshah #cmvishnudeosai #pmmodi #bjp #chattisgarh #madhyapradesh #devendrafadnavis #maharashtra #mumbai #maharashtracm