संसद से बीते कल करेंसी नोट मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसी कड़ी में संसद के दौरान कहा कि यह घटना बहुत ही असाधारण घटना है। यह घटना पक्ष और विपक्ष में विभाजित होने के लिए नहीं है बल्कि सदन की गरिमा पर एक चोट है। मुझे स्पीकर पर पूरा भरोसा है कि जांच अच्छे से होगी और दूध का दूध और पानी का पानी होगा। लेकिन विपक्ष से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि नेता प्रतिपक्ष इस घटना पर जांच की अपील करेंगे ना कि इसको छुपाने की कोशिश करेंगे।
#jagdeepdhankhar #sansad #loksabha #rajyasabha #currency #note #mallikarjunkharge #vicepresident