ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूर्वी भारत पर बड़ा फोकस किया है और उसमें ओडिशा का एक महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने ओडिशा में 73,000 करोड़ रुपए के उसमें से तीन प्रोजेक्ट्स आज हैं जो कि मयूरभंज और क्योंझर जिले के हैं। तीन प्रोजेक्ट्स भी इसमें शामिल है जिसमें बंगीरिपोसी से गोरुमहिसन, बुधमारा-चाकुलिया, बादामपहाड़-क्योंझर परियोजना है। हजार करोड़ रुपये की ये तीनों परियोजनाएं इस आदिवासी इलाके की कनेक्टिविटी के लिए हैं। इन तीनों परियोजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी और आज राष्ट्रपति ने भूमि पूजन किया है। इस प्रोजेक्ट से पूरे ओडिशा के उत्तरी हिस्से की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो जाएगी।
#odisha #ashwinivaishnav #railwayprojects #cuttack #mayurbhanj #pmnarendramodi