Kiren Rijiju ने Manipur और North East के मुद्दे पर Congress पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-12-14

Views 3

दिल्ली: लोकसभा में मणिपुर और पूर्वोत्तर के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। रिजिजू ने कहा कि आप एक राज्य की एक घटना को लेकर बार बार बोलते हैं उसकी हम अलग से चर्चा करेंगे लेकिन कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट की क्या हालत कर रखी थी, 2014 तक दुनिया में जितने भी जो आतंकी संगठन हैं उसकी सबसे ज्यादा संख्या हमारे नॉर्थ ईस्ट में थी, कांग्रेस बताए कि इन्होंने क्या दिया था पूर्वोत्तर को, इनके लिए तो नॉर्थ ईस्ट का अस्तित्व ही नहीं था।


#kirenrijiju #loksabha #manipur #congress #northeastindia #northeast

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS