Ghaziabad के KIET इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे Smart India Hackathon 2024 का हुआ समापन

IANS INDIA 2024-12-16

Views 1

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का आज गाजियाबाद के KIET इंजीनियरिंग कॉलेज में समापन हुआ। इसमें 44 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रोजेक्ट सौंपे गए। हार्डवेयर में VJTI मुंबई ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सॉफ्टवेयर में KIET कॉलेज ने बाजी मारी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया, प्रतिभागियों ने भारत की तकनीकी प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी, आर पी प्रधान ने कहा, "स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का आयोजन एनसीआर क्षेत्र में दो स्थानों पर किया गया। विद्युत मंत्रालय द्वारा सात समस्या विवरण प्रस्तुत किए गए- एक सॉफ्टवेयर से संबंधित तथा छह हार्डवेयर से संबंधित।" भाग लेने वाले विजेता छात्र ने बताया कि मेरी टीम कोड बिल्ज है। हमारा समस्या विवरण दिल्ली परिवहन निगम के लिए स्वचालित बस शेड्यूलिंग और रूट प्रबंधन था।

#Ghaziabad #UttarPradesh #SmartIndiaHackathon2024 #KIET EngineeringCollege #MinistryofPower #VJTIMumbai #Government ofIndia #R P Pradhan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS