दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रियंका गांधी के नोटिस कहा, मेरा मानना है कि अल्पसंख्यकों को खुश करने का श्रेय किसी को नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वहां अन्याय हो रहा है। प्रियंका गांधी कह रही हैं कि भारत का हर नागरिक, हर नेता और हर कार्यकर्ता बांग्लादेश में हमारे हिंदू लोगों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोल रहा है। उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए और उनके साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। वहीं इंडिया ब्लॉक में ईवीएम के मुद्दे पर कहा कि जब जीते तब मशीन ठीक थी वायनाड में अभी प्रियंका गांधी चुनकर आईं तो मशीन ठीक थी हारने के बाद EVM मशीन को दोष देना और जीतने के बाद EVM मशीन ठीक है ऐसा बोलना ठीक नहीं है। इसके अलावा महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पद न मिलने और मणिशंकर अय्यर के मनमोहन सिंह को लेकर दिए बयान पर भी अठावले ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#ramdasathawale #rpi #priyankagandhi #indiabloc #evm #maharashtracabinet #manmohansingh