नागौर जिले के रेण कस्बे के लाखासागर तट स्थित रामधाम देवल में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक आदी आचार्य दरियाव महाराज के 266 वें मोक्ष दिवस पर पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज व उत्तराधिकारी बस्तीराम शास्त्री के सानिध्य में पूजा-अर्चना, सत्संग प्रवचनों का आयोजन हुआ। वही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईंट लाखासागर सरोवर में तैराई गई।