प्रतिमा हटाने पर आक्रोशित ग्रामीण धरने पर, देर रात गतिरोध बरकरार

Patrika 2024-12-17

Views 168


बायतु उपखंड क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गांव स्थित चौराहे पर सडक़ किनारे पेड़ हटाकर ग्रामीणों ने सोमवार रात वीर तेजाजी की प्रतिमा लगा दी। मंगलवार सुबह प्रशासन ने प्रतिमा हटा दी। प्रतिमा हटाने की बात पर ग्रामीण गुस्सा हो गए और गांव के चौराहे पर धरने पर बैठ गए। साथ ही दिनभर बाजार बंद रखकर आक्रोश व्यक्त किया। घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने प्रतिमा वापस लाने की मांग की है।
जानकारी अनुसार सोमवार रात सवाऊ पदमसिंह गांव के मुख्य चौराहे पर वीर तेजाजी की प्रतिमा लगा दी। प्रतिमा को लेकर प्रशासन को शिकायत हुई तो मंगलवार की सुबह पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । क्रेन की मदद से प्रतिमा को हटाकर कब्जे में लिया। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही बाजार बंद रखने का आह्वान किया। ग्रामीणों के आह्वान पर तत्काल ही सवाऊ पदमसिंह में बाजार बंद कर दिया गया, जो दिनभर नहीं खुला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS