Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर Mahanirvani Akhada में विधि विधान के साथ हुई धर्म ध्वजा की स्थापना

IANS INDIA 2024-12-22

Views 15

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के शुभारंभ में 20 दिन का समय शेष है। धर्मनगरी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए आखिरी दौर की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। मेला क्षेत्र में शिविर लगाने से पहले सभी 13 अखाड़ों की तरफ से धर्म ध्वजा की स्थापना की जाती है। इसी क्रम में आज त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा की स्थापना का पवित्र अनुष्ठान विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। सबसे पहले लकड़ी के धर्म दंड की छाल हटाई गई। इसके बाद उसे गेरू और रस्सी से सजाया गया। यह ध्वजा लगभग 52 हाथ (78 फीट) ऊंची है, जो अखाड़े की 52 मढ़ियों और 52 शक्तिपीठों का प्रतीक है। धर्म ध्वजा की स्थापना से पहले उसे गेरुआ रंग और रस्सी से सजाया गया। धर्म ध्वजा को वस्त्र भी पहनाया गया।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025 #Prayagraj #UP #Religion #MahanirvaniAkhada #DharmaDhwaja

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS