BPSC Student Protest: Bihar में सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, Patna में भी हल्लाबोल | वनइंडिया हिंदी

Views 44

बिहार में बीपीएससी (BPSC)की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।इसी कड़ी में छात्रों ने बिहार बंद(Bihar Band) और चक्का जाम का एलान किया । आपको बता दें कि छात्र 70वीं CCE परीक्षा रद्द करने और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं..साथ ही और मृतक अभ्यर्थी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पेपर लीक से जुड़े माफिया की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं...इसी कड़ी में पटना में विद्यार्थी सड़कों पर उतरे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.।राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों ने गलियों में घूमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने हाथों में झंडे-बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे।छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के सामने चक्काजाम भी किया।


#bpscstudentprotest #bpscstudentlathichargevideo #patnastudentprotest #prashantkishor

~HT.178~GR.125~CO.360~ED.106~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS