अलवर. नववर्ष 2025 के स्वागत में पूर्व संध्या थर्टी फस्र्ट पर जिला क्षेत्र में कई होटल व रेस्टोरेंट सज गए। इनमें पार्टियां आयोजित कर मेहमानों की खातिरदारी की गई। शाम होते ही आयोजन शुरू हुए। जैसे-जैसे रात चढ़ती गई, पार्टी का उत्साह भी दोगुना होता चला गया। डीजे फ्लोर पर युवक-युवतियों के थिरकते कदम से माहौल एकदम खुशनुमा हो गया। देर रात तक पार्टी का रंग जमा रहा।
क्षेत्र के होटलों में लाइव म्यूजिक, नृत्य, लाइव बैंड, डीजे के साथ म्यूजिक और नृत्य का आयोजन हुआ। विशेष भोजन, पेय पदार्थों का इंतजाम पार्टी में किया गया। ग्रुप और कपल फोटो के लिए बूथ सजावट की व्यवस्था की गई। साथ ही कार्ड गेम्स, कैसिनो नाइट जैसे खेलों के साथ नव वर्ष के उत्साह को खास बनाने की कोशिश की गई। मध्यरात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, नववर्ष के स्वागत में आतिशबाजी शुरू कर दी। मुख्यालय सहित अलवर ग्रामीण क्षेत्र के थानागाजी, मालाखेड़ा, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, कठूमर, रैणी, पिनान सहित अन्य क्षे्रत्रों के होटल-मैरिज गार्डनों में लोग ग्रुप में नववर्ष का जश्न मनाया। ग्रुप के लिए होटलों की ओर से विशेष पैकेज दिए गए।
पुलिस रही तैनात : देर रात शहर में पार्टियों से निकले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तैनात रही। शहर के सभी नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था और तलाशी के लिए जाप्ता तैनात रहा। एसपी ने सभी थानाधिकारियों को क्षेत्र में गश्त के विशेष निर्देश दिए थे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।