Khwaja Moinuddin Chishti का 813वां उर्स शुरू, Dargah में पहुंचे हजारों जायरीन

IANS INDIA 2025-01-01

Views 30

अजमेर, राजस्थान: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स आज चांद दिखने के साथ शुरू हो गया। गरीब नवाज के सालाना उर्स में 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की जाएगी जिसे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू अजमेर लेकर पहुंचेंगे। सूफी फाउंडेशन के चेयरमैन और अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने उर्स की मुबारकबाद देते हुए बताया कि यह परंपरा 1947 से चली आ रही है। पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरगाह में चादर भेज रहे हैं। हर साल प्रधानमंत्री की ओर से चादर के साथ देश के नाम संदेश भी भेजा जाता है जिसमें अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की जाती है।

#KhwajaGaribNawaz #813thUrs #AjmerSharif #PeaceAndHarmony #SufiTradition #UrsCelebration

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS