दिल्ली: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमने दशकों से उपेक्षित आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की, ताकि इन क्षेत्रों को समान अधिकार मिल सकें। पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने पिछली सरकारों की कई गलतियों को सुधारा है और राष्ट्रीय विकास के लिए ग्राम विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पिछले एक दशक में देश में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। कल ही, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक महत्वपूर्ण अध्ययन जारी किया गया।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #grameenbharatmahotsav #bharatmandapam #newdelhi