swm...यहां पटरी से उतरे मालगाडी के तीन डिब्बे, बड़ा हादसा टला

Patrika 2025-01-09

Views 11

सवाईमाधोपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास गुरुवार शाम करीब पांच बजे के करीब एक मालगाडी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। गमीनमत रही कि आसपास या फिर उस समय रेलवे ट्रैक पर कोई नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शाम को एक मालगाडी कोटा से दिल्ली की ओर जा रही थी। अचानक माल गोदाम के पास ट्रेक चेंज के दौरान मालगाडी के तीन डिब्बे असतुंलित होकर बेपटरी हो गए। सूचना पर मौके पर रेलवे के आला अधिकारी और अन्य टीम पहुंच गई। वहीं गंगापुर एआरटी को रवाना किया गया और मालगाडी के डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने का कार्य किया गया।
......
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में मालगाडी और सवारी ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतरने की घटनाएं सामने आ चुकी है। करीब तीन माह पूर्व में इस माल गोदाम के पास ही इस प्रकार का एक मामला सामने आ चुका है। हालांकि उस समय भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था।
.......
ट्रेक का नहीं हो रहा मेंटिनेंस
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से समय समय पर रेलवे ट्रेक का मेंटिनेंस किया जाता हैए लेकिन सवाईमाधोपुर में जयपुर और दिल्ली दोनों ही रूट पर रेलवे ट्रैक का सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। कई स्थानों पर तो पटरी के बीच में गैप तक आ गया है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS