दिल्ली - पीएम मोदी ने आज यंग लीडर्स डायलॉग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा से आज ये भारत मंडपम भी ऊर्जावान हो गया है। आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है। स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था। स्वामी जी कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है। जैसे स्वामी जी का विश्वास युवाओं में है वैसे ही मेरा विश्वास स्वामी विवेकानंद जी पर है।
#pmmodi #youngleadersdialogue #youth #swamivivekanand