Naga Sadhus के रहस्यमय संसार के बारे में केदारनाथ गुफा वाले बाबा से जानिए रोचक बातें

IANS INDIA 2025-01-13

Views 8

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में शुरुआत हो चुकी है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु और साधु-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हजारों की संख्या में नागा साधु और अन्य संन्यासी प्रयाग की पावन धरती पर जप-तप और साधना करते नजर आ रहे हैं। सबसे बड़े अखाड़ों में से एक जूना अखाड़ा में नागा साधुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। नागा साधुओं का जीवन हमेशा से आम जनमानस के लिए कौतूहल का विषय रहा है। कैसे नागा साधु बनते हैं? इनका जीवन कैसा होता है? इनका भोजन क्या होता है? कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में नजर आने वाले ये साधु बाकी समय कहां रहते हैं? नागा साधुओं से जुड़े ऐसे तमाम सवाल हैं, जो लोगों के जहन में हमेशा से रहे हैं। केदारनाथ गुफा वाले बाबा के नाम से मशहूर थानापति घनानंद गिरी महाराज ने नागा साधुओं के जीवन से जुड़े ऐसे तमाम पहलुओं के बारे में रोचक जानकारियां दी हैं।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS