जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने पीएम मोदी (PM Modi)की जमकर तारीफ की...आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया ,आपको बता दें कि श्रीनगर-लेह हाईवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। इस मौके पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई. इसका श्रेय आपको (पीएम मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप (पीएम मोदी) राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर मैं इस ठंड में यहां आने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं... जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आपका बहुत पुराना रिश्ता है, हम उम्मीद करते हैं कि आप बार-बार यहां आएं, हमारे बीच रहें और हमारी खुशियों में शामिल हों."
Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "Elections were held in Jammu and Kashmir and the biggest thing was that there was no complaint of any irregularities anywhere, no complaint of misuse of power. The credit for this goes to you (PM Modi), your colleagues and the Election Commission of India. My heart says that very soon you (PM Modi) will fulfill your promise of restoring statehood. Today, on this occasion, I want to thank you from the bottom of my heart for coming here in this cold... You have a very old relationship with Jammu and Kashmir, we hope that you come here again and again, stay among us and join our happiness.
#pmmodi #jammukashmir #sonmarg #Sonamargtunnel #CMOmarAbdullah
~CO.360~ED.106~HT.336~GR.121~