Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में आज सवेरे धूप ​खिलने से सर्दी के तेवर नरम

Patrika 2025-01-15

Views 153

प्रदेश सहित राजधानी जयपुर में सर्दी का मिजाज दिन-प्रतिदिन बदल रहा है। कभी कड़ाके की सर्दी का अहसास होता है तो कभी सर्दी के तेवर नरम हो जाते हैं। कभी बारिश तो कभी धूप ​खिलती है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे धूप निकलने से लोगों ने पड़ रही तीखी सर्दी से राहत की सांस ली। गुलाबी नगर में आज सवेरे तापमान करीब 9 डिग्री से​​ल्सियस रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS