जोधपुर. कुड़ी भगतासनी को नगर पालिका से नगर निगम में शामिल करने के लिए क्षेत्रवासी लगातार प्रयास करने में जुटे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद अब क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि कुड़ी को निगम में शामिल किया जाए। कुड़ी भगतासनी क्षेत्र व्यावहारिक तौर पर जोधपुर शहर का ही एक अभिन्न हिस्सा रहा है। महानगर क्षेत्र की तर्ज पर ही इसका पूर्ण विकास हो सके, इसलिए इसे नगर निगम जोधपुर क्षेत्र से जोड़ने की आवश्यकता है। ज्ञापन देने पहुंचे एडवोकेट अजय गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में जब नगर निगम जोधपुर की सीमा के विस्तार को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश दिए हैं, तो कुड़ी भगतासनी को भी नगर निगम जोधपुर में शामिल करने पर विचार किया जाए।