कोहरे का कोहराम: तेज सर्दी से फसलों पर जमी ओस की बूंदें..... देखें वीडियो ...

Patrika 2025-01-18

Views 123

पिनान. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेज ठंड के साथ सर्द हवाओं व कोहरे का दौर लगातार जारी है। सर्दी के कारण खेतों में फसलों पर बर्फ की भांति जमी ओस की बूंदों से किसानों को पाला पडने की ङ्क्षचता सताने लगी है। हालांकि बीच-बीच में निकली धूप के बाद लोगों के साथ ही पशु पक्षियों ने सर्दी से राहत की सांस ली। इधर घने कोहरे के बीच जन-जीवन प्रभावित रहा है।
शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन : सकट. क्षेत्र में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया और ओस की बूंदें गिरी। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन और बढ़ गई। सर्द हवाओं के कारण लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे। वहीं बहुत से लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। क्षेत्र में पेड़ पौधों पर ओस की बूंदें जमा हो गई। सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। इसके बाद हल्की धूप निकली तो लोगों को सदीं से कुछ राहत मिली।
हवा चलने से कंपकंपी : मालाखेड़ा. क्षेत्र में घने कोहरे एवं शीतलहर के चलते शनिवार को भीषण सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। हालांकि दोपहर से पहले छंटे कोहरे के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। इससे पूर्व सुबह अलवर-मालाखेड़ा करौली मेगा हाईवे पर टोल नाके के नजदीक पूरे सडक़ पर ही धुंध छाई रही। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी करनी पड़ी। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर चलना पड़ा। क्षेत्र के जगदीश कुमार चौधरी, केदार शर्मा, सतीश कुमार चौधरी, राजेंद्र जोशी आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पूरे क्षेत्र में मौसम बदला हुआ है। रात्रि को तेज ठंड शीतलहर का प्रकोप रहता है और दिन में भी सूरज की धूप पूरे दिन नहीं रहती है।
नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन : राजगढ़. क्षेत्र कुछ दिन पूर्व हुई बारिश बाद शनिवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही दिनभर कोहरे की चादर छाई रही। सूर्य देव के दिनभर दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अभी कुछ दिन हो रहेगा। ऐसे में सर्दी ओर बढऩे की संभावना है। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। मेगा हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS