दो करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

Patrika 2025-01-19

Views 3

प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने दो किलो ब्राउन शुगर परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब दो करोड़ रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीतकुमार बंसल ने बताया कि इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी दीपककुमार ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से रविवार सुबह मंदसौर रोड पर बसाड जीएसएस के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर बाइक चालक वापस प्रतापगढ़ की ओर मुडकर जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसका नाम पता पूछा। जिस पर उसने अपना नाम अनवर पुत्र फकीर मोहम्मद उर्फ फकरू अजमेरी निवासी बागलिया थाना हथुनिया बताया। जिस पर अनवर अजमेरी के पीछे टंगे बैग की तलाशी ली गई। बैग से एक किलो 970 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर जब्त किया गया। इस पर पुलिस ने उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया। वहीं बाइक भी जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिसमें सामने आया कि आरोपी अनवर अजमेरी काफी समय से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त है। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज है। इस मामले में संलिप्त अनवर अजमेरी के अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS