swm news...लाखों का बजट फिर में कार्यक्रमों में रही खानापूर्ति

Patrika 2025-01-19

Views 4.7K

सवाईमाधोपुर.सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस आयोजन को लेकर भले सरकार ने लाखों का बजट जारी किया हो मगर स्थापना दिवस के आगाज के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व नगरपरिषद ने केवल खानापूर्ति की। इसका एक उदाहरण रविवार को नगरपरिषद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। यहां पार्क में लगी सवाईमाधोसिंह प्रथम की उपेक्षा की। यहां कार्यक्रम में केवल खानापूर्ति की और पांच मिनट में ही समापन कर दिया।
इस बार 15 लाख का दिया बजट
सरकार ने इस बार स्थापना दिवस कार्यक्रमों को लेकर 15 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है जबकि हर साल करीब चार लाख रुपए का ही बजट जारी किया जाता था। इस बार करीब चार गुणा बजट जारी किया गया था लेकिन इसके बाद भी कार्यक्रमों में केवल औपचारिता ही नजर आई।
नगरपरिषद में धरी रह गई तैयारियां
नगरपरिषद पार्क में सवाईमाधोसिंह की प्रतिमा पर भले ही जिला प्रशासन ने माल्यार्पण किया हो मगर कार्यक्रम में कुछ देर बाद अधिकारी लौट गए। ऐसे में यहां तैयारियां धरी रह गई। इससे पहले जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक एक घंटे की देरी के साथ नगरपरिषद पहुंची। नगरपरिषद की ओर से कार्यक्रम स्थल पर टेंट व कुर्सिया लगाई गई थी लेकिन जिला कलक्टर-एसपी के अलावा किसी भी अधिकारी ने संबोधित नहीं किया।
खाली पड़ी रही कुर्सिया,नहीं दिखी भागीदारी
शहर के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगरपरिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राज्य सरकार की ओर से शहर के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए इस बार 15 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है। वहीं पर्यटन विभाग ने स्थानीय होटलियर्स एवं हॉस्पीटल सहित अन्य संस्थाओं से आर्थिक सहयोग लिया। मगर कार्यक्रमों पर अव्यवस्थाएं पूरी तरह से हावी रही। कार्यक्रमों में कुर्सिया खाली रही और कम ही लोगों की भागीदारी रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS