प्रयागराज, यूपी : धर्म और आध्यात्म की नगरी प्रयागराज में अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। यह दिव्यता का कुंभ है, भव्यता का कुंभ है, संस्कृति का कुंभ है, सनातन धर्म का कुंभ है। महाकुंभ का उत्साह युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में युवा महाकुंभ पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। त्रिवेणी के पावन संगम पर पहुंच रहे ये युवा अपनी आस्था का अनूठे ढंग से परिचय दे रहे हैं। कोई माथे पर चंदन से "जय श्री राम", कोई "हर-हर महादेव" तो कोई " जय गंगा मैया" लिखवा रहा है। इन युवाओं का कहना है कि गंगा स्नान कर अलग ही अनुभूति हो रही है। मानो उनका पूरा शरीर सनातन से भर गया है। इसलिए ये लोग गंगा मैया के किनारे माथे पर चंदन लगाकर लोगों को सनातन का संदेश दे रहे हैं। इनका कहना है कि महाकुंभ में इस चंदन का महत्व और भी बढ़ जाता है। साथ ही युवाओं ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP