प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बसंत पंचमी के पर्व पर महाकुंभ में आज अंतिम अमृत स्नान संपन्न हुआ। अंतिम अमृत स्नान में करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। संगम नगरी में देश के कई अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान में शामिल होने के लिए देश के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा। आज बसंत पंचमी के दिन कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए यूपी सरकार, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तत्पर दिखीं। साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया जिससे मेले में आए श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्राप्त हुए।
#mahakumbh #mahakumbh2025 #mahakumbhstampede #devotee #prayagraj #sangam #trivenisangam #prayagraj #cmyogi #uttarpradesh #upnews