मालिक ध्वस्त करवा रहा था पुरानी इमारत
अजमेर.गंज क्षेत्र के चटाई मोहल्ले में बुधवार को एक पुराने मकान से सटी दीवार धमाके के साथ भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से तेज धमाके की आवाज हुई और उठा। दीवार जिस हिस्से में गिरी वहां कोई नहीं होने से जनहानि नहीं हुई और कोई सामान आदि भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को गंज िस्थत चटाई मोहल्ले में सरदार इकबाल सिंह दुआ नगर निगम से अनुमति लेकर अपने पुराने मकान को स्वयं के स्तर पर ही गिरवा रहे थे। इस पर चार श्रमिक कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मकान के एक हिस्से की एक अन्य दीवार जो करीब दो मंजिला 15 फीट ऊंची थी, वह कंपन के साथ भरभरा कर गिर गई। एक तेज धमाके की आवाज के साथ क्षेत्र में धूल का गुबार फैल गया। मौके पर लोग दूर भाग गए। आसपास कोई नहीं था जिससे कोई जन हानि नहीं हुई।