ऊंटड़ा में देर रात ‘शिकारी’ हुए शिकार, ग्रामीणों ने पीछा कर दबोचा

Patrika 2025-02-06

Views 14.8K

अजमेर. वन्यजीवों के शिकार पर प्रतिबंध के बाद भी शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रात के अंधेरे में शिकार का शौक पूरा किया जा रहा है। मंगलवार रात वन्यजीव का शिकार खेलने गए कथित ‘शिकारी’ ऊंटड़ा गांव में खुद शिकार हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पीछा किया तो उनकी तेज रफ्तार जीप सड़क पर पलट गई। गेगल थाना पुलिस ने उनको शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
मंगलवार देर रात ऊंटड़ा गांव में ग्रामीणों को अंधेरे में दो संदिग्ध नजर आए। ग्रामीणों ने चोर समझकर शोर मचाते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। संदिग्धों ने शोर मचाए जाने पर अपनी खुली जीप को भगाने का प्रयास किया। जीप कुछ दूरी तय करने के बाद पलट गई। ग्रामीणों ने जीप में सवार सिविल लाइन्स मीरशाह अली निवासी अब्दुल रशीद मोइनी पुत्र रहीम मोइनी व उसके साथी को दबोचा। ग्रामीणों ने उनको आड़े हाथ लिया तो उन्होंने सच्चाई उगल दी। इधर संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने की सूचना पर गेगल थाना पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने उन्हें थाने लाने के बाद शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS