After all the expectation now Nitish Kumar along with JDU confirms his Support to Ramnath Kovind. BJP has decalred Ramnath Kovind as NDA's Candidate for Presidential Election. Now the support arrives from JDU will definately give relief to Modi Government.
केंद्र सरकार के लिए एक बड़ी राहत भरी ख़बर सामने आई है. दरअसल जेडीयू ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने पर हामी भर दी है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर दो दिन पहले ही ख़ुशी ज़ाहिर की थी.