The counting of presidential elections is continuing. The result will be five o'clock in the evening. With this, the country will get a new president. According to the counting of votes so far, NDA candidate Ramnath Kovind is going ahead with 60,683 votes, while UPA's Meera Kumar has so far received 22,941 votes.
राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है। शाम पांच बजे तक परिणाम अा जाएगा। इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। अब तक हुई मतगणना के अनुसार 60,683 वोटों के साथ एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं वहीं यूपीए की मीरा कुमार के पक्ष में अब तक 22,941 वोट आए हैं।