Indian Railways have run special trains for people on the occasion of Holi. During holi, people often go on vacation and the crowd increases in trains, which is why the Northern Railway has run four new trains. These additional trains will be run from Delhi to UP, Mumbai, Jharkhand and West Bengal. Railways has decided to run special trains on four routes, which include Ramnagar-Howrah, Gorakhpur-Mumbai, Anand Bihar from Ranchi and Mumbai.
भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है। होली के दौरान लोग अक्सर छुट्टी पर जाते है और ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है जिसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने चार नई ट्रेनें चलाई है । ये अतिरिक्त ट्रेनें दिल्ली से यूपी, मुंबई, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे ने चार मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है जिसमें रामनगर- हावड़ा, गोरखपुर- मुंबई, रांची से आनंद बिहार और मुंबई से जम्मू शामिल हैं।