India Vs England 4th Test: Shikhar Dhawan and KL Rahul Fails to Give a Good start | वनइंडिया हिंदी

Views 13

Team India's opening Pair has again failed to Give a Good start against England at Southampton Test. Shikhar dhawan and KL rahul managed to add only 37 runs for the First Wicket. Shikhar dhawan scored 23 runs and KL rahul scored 19 runs in India's First Innings. #INDvsENG, #Shikhardhawan, #KLRahul

भारत के सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम और क्रिकेट फैंस को निराश किया है. एक बार फिर शिखर धवन और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. पहले केएल राहुल ने अपना विकेट फेंका और फिर शिखर धवन ने. जी हाँ, चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी धवन और केएल राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट लिए सिर्फ 37 रन जोड़े. स्टुअर्ट ब्रॉड की मिडिल स्टंप पर टप्पा खाती गेंद को केएल राहुल सीधा खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ. लिहाजा, ब्रोड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गये. केएल राहुल ने 19 रनों का योगदान दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS