Andre Russell is on fire at the moment as he picks his second wicket of the day by getting rid of Haris Sohail for 8. The southpaw was caught off guard by the pace and bounce and he edged the ball into the hands of the keeper. Pakistan have lost their third wicket now are in a spot of bother.
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, सोहैल 8 रन बनाकर आउट, पाकिस्तान टीम को पहला झटका इमाम-उल-हक के रूप में लगा था। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने उन्हें विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। इमाम बेहद सस्ते में लौटे। फखर जमां (22) के रूप में वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता हाथ लगी। आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
#WorldCup2019 #PAKvsWI # HarisSohail #AndreRusell