कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार: शिवराज सिंह

Bulletin 2019-10-16

Views 27

कमल नाथ सरकार के मंत्री द्वारा दिए गए सड़क के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा: यह इनकी गंभीरता है, जो सड़कों की तुलना गालो से करते हैं। इसी से सिद्ध होता है कि कांग्रेसियों की मानसिकता क्या है। एक मंत्री आकर कहता है कि ट्रांसफर के रेट इतने हैं दूसरा कहता है कि इतने नहीं इतने हैं। अरे कम से कम ट्रांसफर के रेट तो बैठकर तय कर लो पहले अलग-अलग कोई भी कुछ भी बोलता है। इतिहास की भ्रष्टतम सरकार है ये, मध्य प्रदेश को चील और कौओ की तरह नोंच नोंच कर खा रहे है ये मंत्री।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS