IPL 2020 : Ravichandran Ashwin Set to leave Kings XI Punjab, Play for Delhi Capitals |वनइंडिया हिंदी

Views 17

Senior off-spinner Ravichandran Ashwin is all set to join Delhi Capitals in a trade off with Kings XI Punjab for the upcoming season of Indian Premier League (IPL) in 2020. Ashwin, who had captained the KXIP for two seasons without much success, was supposed to join Delhi Capitals earlier but once Anil Kumble came on board, it was learnt that KXIP weren't ready to release their senior bowler.

टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन अगले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएँगे. जी हाँ, पिछले कुछ समय से रविचंद्रन अश्विन का नाम दिल्ली कैपिटल्स से जोड़ा जा रहा था. ये बात लगभग पक्की हो चुकी है कि किंग्स इलेवन पंजाब से अश्विन दिल्ली कैपिटल्स में जाएंगे. इस खबर पर बस अब मुहर लगने का इन्तजार है. बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, "हां आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स जॉइन कर रहे हैं. पहले डील नहीं हो पाई थी क्योंकि तब किंग्स इलेवन पंजाब इस बात का फैसला नहीं कर पाई थी कि ट्रेड में उसे कौन से दो खिलाड़ी चाहिए. हालांकि अब उन्होंने इसका फैसला कर लिया है और काम 99 प्रतिशत हो चुका है."

#Ashwin #IPL2020 #DelhiCapitals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS