Team India's off-spinner R Ashwin looked set to complete his three-year stint with Kings XI Punjab after Ness Wadia, the co-owner of the franchise, confirmed that he would not be traded to Delhi Capitals. More than five months after that, Ashwin has finally revealed the reason behind his move to the new franchise.
भारतीय टीम के टेस्ट के प्रीमियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने आइपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब को क्यों छोड़ा, जबकि वे उस टीम के कप्तान थे। पिछले साल ऑक्शन से ठीक पहले ट्रेड विंडो के तहत वे किंग्स इलेवन पंजाब से दिल्ली कैपिटल्स में आ गए थे। पंजाब की टीम ने साल 2018 के ऑक्शन में उनको 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
#RAshwin #KXIP #DC